DU ने निकाले PG Course के Application Form, जानिए क्या है बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 6 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म अपनी साइट pgadmission.uod.ac.in पर DU PG 2022 पर निकाल दिए है

दिल्ली विश्वविद्यालय ( DU ) के एडमिशन होना शरू हो चुके है जहां पीजी ( Post Graduation ) कोर्स की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो गयी है। इस फॉर्म को आप ऑनलाइन अपने घर बैठकर भी भर सकते है।

आपको बता दे की पीजी कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने 6 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म अपनी साइट pgadmission.uod.ac.in पर DU PG 2022 पर निकाल दिए है, जिसके Entrance Exam डीयू में 15 अप्रैल को होंगे और इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है।

साथ ही DU Vice Chancellor योगेश सिंह का कहना है की डीयू द्वारा उनके छात्रों के लिए 50% सीट रिज़र्व रहेगी और बाकी बची 50 एन्ट्रन्स देकर भरी जाएगी। इस परीक्षा के लिए 28 शहर सेलेक्ट किए गए है जिसमे एक राज्य में एक सेंटर पड़ेगा।

DU Eligibility Criteria

इस कोर्स के लिए कोई भी रिकॉग्नाइज्ड विश्वविद्यालय या संसथान से डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवश्यक अंकों का मिनिमम प्रतिशत विषयों के कार्यक्रम के अनुसार बदलता रहेगा, साथ ही DU से डिग्री कोर्स पूरे करने वाले छात्रों को कई पीजी कोर्स में मेरिट के आधार पर भी दाखिला दिया जाता है ।

कैसे भरे फॉर्म


ये भी पढ़े: Delhi: दिल्ली वालों को होगी ऑटो-कैब की दिक्कत, ड्राइवर्स कर सकते हैं हड़ताल

Exit mobile version