हाल ही में खबर सामने आयी है जहां शिक्षा निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चलते अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को एनुअल एग्जाम के बाद अब सीधा प्रमोट किए जाने की नीति में बदलाव करते हुए नो डिटेंशन पॉलिसी को पूरी तरीके से हटा दिया है। जिसके बाद अब सीधा एकेडमिक ईयर 2023-24 से 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को उनके वार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर Pass या Fail किया जाएगा।
बता दें कि शिक्षा निदेशालय के इस बदलाव के चलते अब दिल्ली के सभी निजी, सरकारी सहायता प्राप्त, निगम और कैंटोनमेंट बोर्ड के 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए No Detention Policy को खत्म कर दिया है। साथ ही अब इन कक्षा के छात्रों को हायर सेकेंडरी कक्षाओं के छात्रों की तरह ही वार्षिक परीक्षाएं देनी होगी जिनमें फैल होने पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट बिलकुल भी नहीं किया जाएगा। हालांकि, ऐसे विद्यार्थियों को दो महीने बाद फिर से अच्छे से परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके बाद भी अगर वो पास नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें ‘Essential Repeat’ श्रेणी में रखा जाएगा और ऐसे में उन छात्रों को फिर से उसी कक्षा में पढ़ना जरूरी होगा।
हालाँकि, शिकायत समिति द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन भी पूरी तरीके से किया जाएगा जिसमें असामान्यता पाए जाने पर समिति को पूरी तरीके से संबंधित जिला के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन को स्कूल को जरूरी दिशानिर्देश देने के लिए भी एक रिपोर्ट सौंपनी होगी। वहीं, इस श्रेणी के भी जिन छात्रों को निजी स्कूलों द्वारा एसेंशियल रिपीट श्रेणी में रखा है उनके परिणाम का पुनर्मूल्यांकन में अगर उस समिति को कोई अनियमितता नहीं पाई जाती है तो फिर उसके बाद समिति ऐसे छात्रों का दाखिल निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में करवाएगी।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम