JMI Reopening: फिर खुलेगा जामिया मिलिया इस्लामिया, लेकिन नहीं मिलेगी हॉस्टल की सुविधा
Jamia Milia Islamia यूनिवर्सिटी ने भीं लगभग दो साल बंद रहने के बाद अब अपने छात्रों को ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने की खुशखबरी दे दी है

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए खोल दी गयी है। वहीँ जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) यूनिवर्सिटी ने भीं लगभग दो साल बंद रहने के बाद अब अपने छात्रों को ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने की खुशखबरी दे दी है।
(JMI University) को खोलने का फैसला ले लिया गया है और 02 मार्च 2022 से चरणबद्ध तरीके से इसे खोला जाएगा। विश्वविद्यालय 2 मार्च से केवल अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए खुलेगा और अंतिम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए, ऑफलाइन कक्षाएं 15 मार्च, 2022 से आयोजित की जाएंगी।
छात्रों को फिजिकल कक्षाओं में आने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी तभी वे कक्षा में शामिल हो पाएंगे।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा सोमवार को जारी एक लिखित निर्देश में कहा गया है कि छात्रों के लिए अभी हॉस्टल की सुविधा शुरू नहीं हो पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, विश्वविद्यालय आवासीय आवास प्रदान नहीं कर पाएगा क्योंकि इनकी मरम्मत और रखरखाव का काम चल रहा है। अभी इनका एलॉटमेंट संभव नहीं है।
ये भी पढ़े: अब बच्चों को भी लगाना होगा हेलमेट, वरना कटेगा इतना चालान