अब साल में 2 बार होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम! ज्यादा नंबर वाले को गिना जाएगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस बारे में बताया गया है कि साल में एक बार होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब दो बार होंगी

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस बारे में बताया गया है कि साल में एक बार होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब दो बार होंगी। इसके बाद जो दोनों एग्जाम में से जिसमें स्टूडेंट के ज्यादा नंबर आएंगे, उसे ही गिना जाएगा।

साथ ही यह फैसला बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर हुई बैठक में लिया गया जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के चलते नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अंदर बोर्ड परीक्षाओं का नया ढांचा तैयार हो गया है और अब 2024 के शिक्षा सत्र में किताबें भी इसी के हिसाब से तैयार होने वाली है।

वही इस नए पैटर्न का मकसद है कि इससे बच्चों का फोकस विषयों पर बना रहे और साथ ही माना ये भी जा रहा है कि जल्द राज्यों के बोर्ड इस बारे में पूरी तरीके से निर्देश जारी कर सकते हैं। फिलहाल अभी नई शिक्षा नीति में 2 बार बोर्ड परीक्षाएं कराने की सिफारिश भी जोड़कर केंद्र को भेजी जा चुकी है। उधर, तमिलनाडु और केरल की सरकारों द्वारा पहले ही नई राष्ट्रीय नीति को लागू करने से मना कर दिया है और कर्नाटक भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अब पढ़िए दो बार एग्जाम क्यों?

इसके बारे में अच्छे से जाने तो दो बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ तर्क भी दिए गए है जिसके मुताबिक इससे बच्चे अपनी तैयारियों का मूल्यांकन खुद भी कर पाएंगे। साथ ही उन्हें एक ही सब्जेक्ट या उससे जुड़े तथ्यों को भी सालभर याद रखने की बार – बार जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए नई किताबें भी इसके लिए तैयार कराई जा रही हैं। जिससे महीनों तक कोचिंग लेने या याद रखने के बजाय समझ और बच्चों कि योग्यता का मूल्यांकन करने की दक्षता खुद बढ़ेगी। इतना ही नहीं उन्हें विषयों की गहरी समझ और उसका व्यवहारिक कौशल सशक्त भी होगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version