महंगी यूनिफॉर्म और किताबों से पेरेंट्स है परेशान! CM ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश
शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया कि स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाने वाला है और कुछ प्राइवेट स्कूल सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन भी करते दीखते हैं

शिक्षा को हमेशा से ही सरकार द्वारा बढ़ावा दिया गया है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चिंता का विषय है प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली महंगी किताबें और यूनिफॉर्म की जहां अब इन दिल्ली के बहुत से प्राइवेट स्कूलों की खैर नहीं है क्योकि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसे स्कूलों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होने वाली है।
बता दें कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा कहा गया है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाने वाला है और उन्होंने बताया कि कुछ प्राइवेट स्कूल सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन भी करते दीखते हैं। दरअसल, ये शिकायत दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के कुछ पैरेंट्स ने कि है जहां शिक्षा मंत्री आतिशी ने सख्त कार्रवाई की बात कि है।
इस शिकायत में साफ़ है बताया गया कि पैरेंट्स द्वारा दिल्ली सरकार को कुछ प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबें और यूनिफॉर्म बेचने की शिकायत मिली थी और शिकायत मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को ऐसे प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए निर्देश दें दिए हैं।
वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा भी ट्वीट कर दिया गया कि दिल्ली सरकार की इस गाइडलाइंस का उल्लघंन किया गया है जहां कुछ प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने को लेकर पेरेंट्स को परेशान करते दिख रहे हैं।
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए, कुछ प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स को महँगी किताबें और यूनिफार्म खरीदने पर बाध्य कर रहे है।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) April 7, 2023
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण