देशभर के स्कूलों ने बढ़ाई 15% तक फीस! दिल्ली में भी आया ये नियम, जानिए पूरी खबर
दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, यूपी, कश्मीर, झारखंड समेत बहुत से राज्यों के स्कूलों में फीस 10 से 15 फीसदी तक बढ़ाई जा रही है

शिक्षा के प्रति सरकारे बहुत ज्यादा प्लान निकलती है लेकिन एक खबर सामने आयी है जहां अब स्कूलों कि फीस में बढ़ोतरी होने वाली है जिसमे स्कूलों में नया सेशन पैरंट्स की जेबों पर भारी पड़ने वाला है। इसी के चलते दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर के प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ानी शुरू कर दी है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, यूपी, कश्मीर, झारखंड समेत बहुत से राज्यों के स्कूलों में फीस 10 से 15 फीसदी तक बढ़ाई जा रही है। लकिन सवाल ये है कि किस आधार पर फीस बढ़ाई जा रही है, इसका पूरा जवाब पैरंट्स को नहीं मिल रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि बिना मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ाई जा सकती क्योकि सरकारी जमीन पर बने स्कूल बिना शिक्षा निदेशक की इजाजत के फीस नहीं बढ़ा सकते है।
वही बा करे राजधानी दिल्ली कि तो इसमें 1700 प्राइवेट स्कूल हैं और सरकारी जमीन पर बने स्कूलों की संख्या 394 है और 1374 स्कूल प्राइवेट जमीन पर बने हुए हैं। देखा जाये तो ये स्कूल अनएडेड स्कूल हैं यानी इन्हें सरकार से फंड नहीं दिया जाता।
साथ ही शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया हैं कि DDA की जमीन या किसी दूसरी सरकारी एजेंसी की जमीन पर अभी तक चल रहे प्राइवेट स्कूल को हर साल फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भी शिक्षा निदेशक को देना होता है और सभी फाइनैंशल रेकॉर्ड और दस्तावेज को दिखाना होता हैं।
हालाँकि, पहले प्रस्ताव की स्क्रूटनी पूरी तरह कि जाती है और फिर शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों का ऑडिट भी किया जाता है। जिसके बाद ही फीस को पूरी तरह बढ़ाने की इजाजत दी जाती है। लेकिन अगर फीस बढ़ाने की कोई भी जरूरत महसूस नहीं होती तो मंजूरी बिलकुल नहीं दी जाती है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण