दिल्ली में शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है और ऐसे में अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां सरकारी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा में नॉन प्लान दाखिले के लिए आज यानि 26 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दाखिले के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि अगले महीने कि 6 तारीख है। ऐसे में पंजीकरण फॉर्म को आप शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से सीधा डाउनलोड कर उसे पास के किसी स्कूल में जमा कराया जा सकता है। साथ ही नॉन प्लान दाखिले के तहत सिर्फ दिल्ली में रहने वाले बच्चों को ही प्रवेश दिया जाने वाला है। वही दसवीं व बारहवीं में दाखिले के लिए बच्चो से सेंट्रलाइज्ड प्रवेश परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाने वाला है और यह 15 मई को आयोजित किया जाएगा जिसके नतीजे 18 मई को जारी होंगे।
वही शिक्षा निदेशालय द्वारा नॉन प्लान दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी अब कर दिए गए हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों में नॉन प्लान दाखिलों के तहत उनही बच्चों को दाखिला दिया जाता है जो किसी अन्य स्कूल से दाखिला लेने के इच्छुक हो। उसके बाद ही प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पूरा होने के बाद स्कूल में खाली सीट की उपलब्धता के आधार पर ही स्कूल का आवंटन किया जाता दिखेगा।
साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जायेगा और छात्र को प्रत्येक विषय में अलग-अलग और साथ ही कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने पर ही सफल घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं दसवीं व बारहवीं में दाखिले के लिए छात्र को पिछली कक्षा में पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसी के साथ बारहवीं कक्षा के लिए कुछ मानक भी तय किये हुए हैं जिसमे छात्र को साइंस के साथ गणित स्ट्रीम में दाखिले के लिए छात्र का 55% अंकों के साथ पास होना बहुत अनिवार्य है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण