शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या होगा खास
शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर, राजधानी दिल्ली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान.

शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर, राजधानी दिल्ली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 27 सितम्बर से देशभक्ति का पाठ्यक्रम लागू किया जाए…
साथ ही साथ केजरीवाल ने यह भी कहा , “ये हम लोगों की शहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है. 74 साल में हमने स्कूलों में अन्य सब्जेक्ट्स तो पढ़ाया लेकिन देशभक्ति नही सिखाया”…
फिलहाल 9 वी से 12वी के छात्रों को देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा
पिछले महीने ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के निर्देश के आधार पर, केवल कक्षा 9 से 12 के छात्रों को व्यक्तिगत कक्षाओं के लिए स्कूलों में लौटने की अनुमति मिली है…..
नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 1 पीरियड होगा
DoE ने कहा है कि, “प्रत्येक देशभक्ति पीरियड पांच मिनट के ‘देशभक्ति ध्यान’ से शुरू होगा, जहां शिक्षक और देश, स्वतंत्रता सेनानियों और किन्हीं पांच व्यक्तियों के प्रति आभार को रिफ्लेक्ट करेंगे, जिन्हें वे देशभक्त मानते हैं…..
हर स्कूल में देशभक्ति के लिए 3 समूह होंगे
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, नर्सरी से कक्षा 5, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक स्कूल में तीन देशभक्ति नोडल शिक्षक नियुक्त करने के लिए कहा है….
ये भी पढ़े: JNU में हुई प्रवेश परीक्षा की शुरुवात, जाने दिशानिर्देश