70 साल की महिला ने की शादी, फिर सेक्स लाइफ पर किए दिलचस्प खुलासे
सोशल मीडिया पर आज कल 70 साल की महिला और 69 साल के शख्स की शादी की स्टोरी बेहद सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों की शादी को

सोशल मीडिया पर आज कल 70 साल की महिला और 69 साल के शख्स की शादी की स्टोरी बेहद सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों की शादी को अभी सिर्फ सात ही महीनें हो चुके हैं और इसके चलते उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर भी काफी दिलचस्प खुलासे किए हैं. दोनों ने सभी को हैरान कर दिया और बताया कि दोनों एक-दूसरे के बिना एक दिन भी नहीं रह पाते हैं और कितने घंटो तक बेडरूम में रोमांस भी करते हैं.
अमेरिका के फ्लोरिडा के इस कपल ने इस बात का दावा किया हैं कि वे लोग बिलकुल बेस्ट-क्वालिटी में सेक्स पसंद करते हे. 70 साल की सिंथिया केस महिला ने यह कहा- हां, रोमांस के वक्त हम लोग काफी बार थक जाते हैं.
बता दें कि सिंथिया एक विधवा थीं. कुछ वर्ष पहले ही उनकी पति की मौत हो गई थी. और वक्त से वह अकेली रह रही थी. बताया जा रहा हैं कि वह एक कंपनी में फाइनेंशियल ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग कार्य किया करती थी.
आपको बता दे, नए दूल्हे का नाम जेम्स क्लार्क हैं और वह लास वेगास की निवासी थे. वह एक प्रोफेशनल पोकर खिलाड़ी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंथिया से मिलने से कम से कम 10 साल पहले क्लार्क ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था और वह भी अकेले ही रह रहे थे.
डेटिंग ऐप के जरिए हुई दोस्ती:
इतना ही नहीं सिंथिया और क्लार्क के बारे में एक दिलचस्प बात तो ये हैं कि, दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। सबसे मनोरंजक बात तो यह हैं कि ऑनलाइन कनेक्शन के केवल 10 दिनों बाद ही क्लार्क फ्लोरिडा में सिंथिया के घर पर मिलनी गयी थी।
इनकी मुलाकात के बाद ही क्लार्क हमेशा के लिए में फ्लोरिडा में रहने लग गए. बता दे फ्लोरिडा में सिंथिया अपने 38 साल के बेटे डैनी के साथ रहती थी। 9 महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 में दोनों ने मिलकर शादी कर ली.
सिंथिया केस ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में भी बताते हुए कहा, “जब तक दोनों पार्टनर्स रोमांस के लिए शारीरिक के साथ मानसिक रूप से तैयार रहते हैं, बुढ़ापे में रोमांस का मजा ना कर पाने का कोई तुक नहीं है. हमारे दिमाग सबसे बड़ा सेक्शुअल ऑर्गन है. इसलिए हार मान लेने पर सबकुछ खराब होने लगता हैं.”
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस