हाल ही में एक दुखत खबर सामने ये है जहां फिल्म जगत में ‘कैलेंडर’ के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का रात 2.30 बजे करीब गुरुग्राम में स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया।
वही 66 वर्षीय सतीश कौशिक के शव का आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाने वाला है और कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, फोर्टिस के डॉक्टरों को इसमें शंका है और यही वजह है कि उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया जाने वाला है।
जानकारी के अनुसार सतीश कौशिक दोस्तों के संग होली मनाने के लिए दिल्ली में आए हुए थे और देर रात उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें जल्दी से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में सतीश कौशिक को रात करीब 2.30 बजे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
लकिन डॉक्टरों ने टेस्टिंग के दौरान पाया कि जैसी उनकी थोड़ी हालत थी उससे हार्ट अटैक की आशंका कम लग रही थी और इसी कारण कि वजह से फोर्टिस के डॉक्टरों ने दिल्ली पुलिस को सतीश कौशिक की मृत्यु के बारे में जानकारी दी जहां शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा गया।
साथ ही डॉक्टरों के अनुसार सतीश को देखकर ऐसा भी लग रहा था कि शायद वह कहीं से गिरे हों, ऐसे में शव का पोस्टमार्टम जरूरी होना होता है। वही दूसरी तरफ अगर हार्ट अटैक से मौत की सीधे तौर पर पुष्टि हो जाती तो पोस्टमार्टम कि जरूरत नहीं पड़ती।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण