
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को दर्शन के लिए अचानक केदारनाथ पहुंच गए थे, वहां पर उन्होनें मंदिर में दर्शन किए और भोलेनाथ की भक्ति में लीन नज़र आए।
उनकी इस यात्रा के दौरे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उन तस्वीरों में वो माथे पर टीका, गले में माला पहने नज़र आ रहे हैं।
इसी बीच दर्शन कर बाहर आने के बाद अक्षय कुमार हर-हर महादेव के जयकारे लगाते दिखाई दिए थे। दरअसल, बॉलीवुड के खिलाड़ी उत्तराखंड के देहरादून में शूटिंग के लिए गए थे, जिसके बाद वहा से समय निकालकर वो बाबा केदारनाथ के दर पर जा पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।
जिस वक्त वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने अक्षय कुमार को देखा तो वो दंग रहे गए। सभी लोग खुशी से झूम उठे। जिसके बाद मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन सुरक्षा से उन्हें वहा से निकाल लिया गया।
तो वहीं इन दिनों केदारनाथ यात्रा खूब जोरो-शोरों से चल रही है। 25 अप्रैल के दिन मंदिर के कपाट खुले थे, तभी से ये यात्रा जारी है। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी भारी मात्रा में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
आपकों बता दे कि ये यात्रा अक्टूबर तक चलेगी। अभी कुछ समय पहले एक्ट्रेस सारा अली खान भी वहां पहुंची थीं। सारा हर साल केदारनाथ के दर्शन के लिए जरूर पहुंचती है। तो वहीं अक्षय कुमार का ये पहला मौका है जब वो केदारनाथ पहुंचे।
ये भी पढ़े: ड्रग्स ओवरडोज़ से नहीं, बाथरूम में गिरने से आदित्य सिंह राजपूत की मौत