बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt आज कल अपनी Big Budget फिल्मों को लेकर काफी सुखियों में दिखाई दे रही है. आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अपनी Upcoming Film Brhamastra का प्रमोशन करती हुई नजर आईं थीं.
हाल ही में उनके RRR का ट्रेलर और Brhamastra का पोस्टर लॉंच हुआ है. उसी के साथ आलिआ अपनी पर्सनल लाइफ का भी बहुत आनंद ले रही है. आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें वह अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही है.
देखिए ये फोटोज:
पूल में आलिया की मस्ती:
आपको बता दे की आलिया पूल में अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती करती दिखी. उनकी ये लेटेस्ट फोटोज काफी वायरल हो रही है.
दोस्त ने शेयर कीं फोटोज:
आलिया के साथ कुछ तस्वीरों को उनकी फ्रेंड Devika Advani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
पिंक बिकिनी में आलिया:
जैसा की आप देख सकते है की आलिया अपनी फ्रेंड्स के साथ पूल में बैंक बिकनी पहन जमकर मस्ती कर रही है.
फैंस कर रहे तारीफ:
आलिया की इन तस्वीरो को फैंस ने बेहद पसंद किया है, साथ ही उनकी तस्वीरों पर काफी कमेन्स्ट भी आ रहे है.
पहले भी शेयर कींं बिकिनी फोटोज:
वैसे तो आलिया पहले भी बिकनी पहने अपनी इंस्टा पर नज़र आ चुकि है, लेकिन इस बार वह बेहद मस्ती भरे अंदाज़ में थी.
ये भी पढ़े: भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल और सुभि शर्मा का गाना ‘Jawani Ke Aag Ha Tanker Se Na Bhooti’ हुआ वायरल