Amrapali और Nirahua के रोमांटिक सॉन्ग ने हिलाया पूरा यूपी-बिहार
भोजपुरी सिनेमा जगत में होली से पहले ही होली के गानों ने धमाल मचा रखा है. इस होली सॉन्ग ने सबके दिलों को जीत लिया है.

भोजपुरी सिनेमा जगत में होली से पहले ही होली के गानों ने धमाल मचा रखा है. इस होली सॉन्ग ने सबके दिलों को जीत लिया है.
होली का त्योहार काफी करीब है और ऐसे में लोग भोजपुरी होली सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे है. इस कड़ी में सबसे ज्यादा पसंद लोगों को आम्रपाली दुबे (Aamrapali dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी आ रही हैं.
इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर सुपरहिट हैं ये बात तो सब जानते हैं, वहीं ये दोनों सुपरस्टार्स साथ में कई फिल्में कर चुकें हैं और इनकी हर फिल्म एक से बढ़ कर एक हिट हैं.
इन दोनों की कैमिस्ट्री देख कर हर किसी की धडकनें तेज़ हो जाती हैं साथ ही सोशल मीडिया पर आम्रपाली और निरहुआ का होली सॉन्ग रंग जमा रहा है.
भोजपुरी होली गाने पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी ने तहलका मचा रखा है. आप भी देखिए कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये गाना ‘यूपी बिहार के होली’(UP Bihar Ke Holi) कैसे लोगों को दीवाना बना रहा है.
ये भी पढ़े : Bhojpuri sexy video: Akshara Singh ने Khesari संग किया पलंगतोड़ रोमांस