बालिका वधू का किरदार करने वाली आनंदी डालती है अपनी बिकिनी पिक्स, हुई Viral
ऐसे में बात करे तो बचपन में जिस किसी ने भी अविका गौर की मासूमियत को देखा था तब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आते थे

सालों पहले एक टीवी शो बालिका वधु आता था जो की एक धारावाहिक प्रस्तुत होती थी जिनकी लोकप्रियता लोगों को खूब पसंद थी। ऐसे में बात करे इस शो में काम करने वाले कलाकार लोगों की तो लोग उन्हें बेहद पसंद आते थे और कुछ उन्ही कलाकारों में नाम शामिल होता था। वही उसमे सबसे एहम किरदार आनंदी बहू का था जो बालिका वधू में काम करती थी और इसीलिए बालिका वधू में आनंदी का किरदार लोगों को खूब पसंद आता था।
बता दें की तकरीबन सभी लोग इस बच्ची की मासूमियत की जमकर तारीफ करते थे। साथ ही आनंदी का किरदार कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर निभाती थी और उसकी मासूमियत उस दौर में लोगों को बेहद पसंद आती दिखती थी। लकिन आपको बताते है की सालों बाद अब कैसे बालिका वधू की खूबसूरत अभिनेत्री हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगी है और साथ ही उनकी दिलकश अदाएं लोगों को किरदार से हटकर भी खूब पसंद आ रही है।
ऐसे में बात करे तो बचपन में जिस किसी ने भी अविका गौर की मासूमियत को देखा था तब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आते थे। लेकिन जैसे-जैसे अविका गौर बड़ी होती गयी की तो वह खुद को और भी मॉडर्न करती दिख रही है और आज तो हाल ऐसा है कि उनके फिगर को देखते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
हालाँकि, अभी की बात करे तो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली अविका गौर अब किसी भी उससे संस्कारी कपड़ो में बिल्कुल भी नजर नहीं आती है। दरअसल, अपने धारावाहिक में भले ही यह अभिनेत्री संस्कारी तौर तरीके से दिखी हो लेकिन अब जब से लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि विश्वास नहीं होता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण