मनोरंजन

वेब सीरीज देखने का है शौक? आज ही इन्हें करें लिस्ट में शामिल

घर बैठकर फिल्में, वेब सीरीज देखना किसे पसंद नहीं है। हर किसी ऐसा करने का शौक होता ही है। वेब सीरीज बड़ी संख्या में रिलीज हो रहे हैं

घर बैठकर फिल्में, वेब सीरीज और वेब शोज देखना किसे पसंद नहीं है। हर किसी ऐसा करने का शौक होता ही है, यही कारण है कि आजकल हर दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई नई फिल्में और वेब सीरीज बड़ी संख्या में रिलीज हो रहे हैं।

जिस वजह से कई बार कंफ्यूजन भी होती है कि कौन सी फिल्म या वेब सीरीज देखी जाएं। अगर आप इसी कंफ्यूजन से परेशान है तो आज हम आपकों इंडिया की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में बताएंगे। 

Farzi

फिल्म स्टार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज ‘फर्जी’ एक अच्छी ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है। दरअसल, इसमें नकली नोटों के गोरखधंधे की कहानी को दिखाया गया है। इसी बीच इस पॉपुलर सीरीज को IMBD 8.5 की रेटिंग मिली है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

The Night Manager

ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर रिलीज हुई ‘द नाइट मैनेजर’ को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य राय कपूर और शोभिता धुलिपाला ने लीड रोल निभाया। आपकों बता दे कि सीरीज को IMDB पर 7.8 की रेटिंग मिली है। 

Taj: Divided By Blood

नसीरूद्दीन शाह, धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी की वेब सीरीज ताज एक एतिहासिक ड्रामा सीरीज है। बता दे कि इस सीरीज में मुगल टाइम की कहानी को दिखाया गया है। यह आपकों जी 5 पर मिल जाएगी। इसे IMDB से 7.3 रेटिंग मिली है। 

Rana Naidu

मशहूर राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडु’ पॉपुलैरिटी के मामल में खूब रेटिंग बटोर रही है। इस सीरीज को IMDB पर 7.6 की रेटिंग मिली है। इसे आटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखा जा सकता है। 

Class

वेब सीरीज ‘क्लास’ एक स्पैनिश वेब सीरीज एलीट का इंडियन वर्जन है। इस सीरीज में बोल्ड कंटेंट काफी अधिक मात्रा में देखने को मिल सकता है। इस सीरीज को IMDB पर 6.2 की रेटिंग मिली है। वहीं इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखा जा सकता है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: कबीर सिंह की तरह बात बात पर करते है गुस्सा? ऐसें पाएं काबू

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button