ट्रेंडिंगदेशमनोरंजन

1 जून को Asur की वापसी, यह होगी Asur 2 की कहानी

Asur की कहानी का तानाबाना बनारस की पृष्टभूमि पर पौराणिक धार्मिक मिथकों, विज्ञान और मनोविज्ञान का सहारा लेकर बुना गया हैं।

तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद बेहद पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज Asur का दूसरा सीजन 1 जून को जिओ सिनेमा पर रिलीज होगा। इसका पहला सीजन मार्च 2020 में रिलीज हुआ था, तब से ही दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार था। अब मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक यूट्यूब पर जारी कर दिया है। अब तक, एक दिन में यूट्यूब पर इसके 1 मिनट के फर्स्ट लुक को 61 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा हैं।

Asur की कहानी का तानाबाना बनारस की पृष्टभूमि पर पौराणिक धार्मिक मिथकों, विज्ञान और मनोविज्ञान का सहारा लेकर बुना गया हैं। इसके पहले सीजन का उपशीर्षक था : ” वेलकम टू योर डार्क साइड “, जिसमें असुर ने हर किरदार के डार्क साइड यानि ऐसे पहलू को उजगार किया जो उसके सार्वजानिक छवि से भिन्न था। चार लेखकों की टीम ने असुर का किरदार इतना सशक्त बुना है कि दर्शक चौंकन्ना हुए बिना नहीं रह पाता और एक के बाद एक एपिसोड देखता चला जाता है। असुर धनंजय राजपूत (अरशद वारसी ) और निखिल नायर (बरुन सोब्ती) के सामने घुटने टेकने की परिस्थिति उत्पन्न कर देता है। इन दो किरदारों के अलावे अन्य कई किरदार चाहे राजनेता हो या सोशल एक्टविस्ट या धर्मगुरु, के ऐसे पहलू को सामने लाता है जो आमतौर पर लोग कल्पना भी नहीं कर सकते।

पहले सीजन में धनंजय राजपूत और निखिल नायर की टीम और असुर के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है। और अंत तक असुर का असली चेहरा सामने नहीं आ पता है।

असुर कौन है ? पहले सीजन में इस रहस्य से पर्दा नहीं उठता। दर्शक की उंगलिया अलग-अलग किरदारों की ओर घूमते रहती है और यह प्रश्न ज्यों का त्यों रह जाता है। लेकिन हर किरदार में असुर की एक झलक देखने को मिल जाती है यानि हर किरदार का डार्क साइड सामने लाने के मकसद में मेकर्स निश्चित ही कामयाब हुआ है।

Asur 2 के फर्स्ट लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि असुर से मुकाबला करने के लिए दूसरे सीजन में एक बार फिर अरसद वारसी और निखिल नायर साथ आ खड़े हुए।

दूसरे सीरीज के उपशीर्षक : ” राइज ऑफ़ द डार्क साइड ” से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार असुर के उदय होने के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गयी होगी और मेकर्स का मकसद असुर के बनने की कहानी को दर्शक के सामने लाना और उसे रोकना हो सकता है। यूट्यूब पर जारी फर्स्ट लुक के एक सीन में निखिल नायर धनंजय राजपूत से कहता भी है, ” इस दुनिया को एक और असुर नहीं चाहिए। ” साथ ही हर किरदार के डार्क साइड को सामने लाना और उसे स्वीकारना दिखाया जा सकता है।

अब यह देखना रोचक होगा कि क्या इस सीजन में असुर का असली चेहरा सामने आएगा या दर्शक को यह जानने के लिए और इंतज़ार करना होगा…

Accherishtey ये भी पढ़े: ड्रग्स ओवरडोज़ से नहीं, बाथरूम में गिरने से आदित्य सिंह राजपूत की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button