क्या हरनाज़ संधू के जीतने का श्रेय उनके सुन्दर चेहरे को जाता है, पढ़े हरनाज़ का जवाब
मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu ने देश का नाम रोशन किया है. लेकिन सुन्दर चेहरे के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में बढ़कर था हरनाज़ का वो जवाब

मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu ने देश का नाम रोशन किया है. लेकिन सुन्दर चेहरे के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में बढ़कर था हरनाज़ का वो जवाब, जिसने sari जनता का दिल जीत लिया था.
हरनाज सिंधु ने कहा “ऐसे बहुत से लोग हैं जो कहते हैं कि में जीती क्योंकि मेरे पास सुंदर चेहरा है, लेकिन मुझे पता है कि इसके पीछे कितना प्रयास हुआ. दुसरो के साथ खुद की तुलना करना बंद करें.देश भर में हो रही जरुरी चीजों के बारे में बात करें.बाहर निकलें, अपने लिए बोलें, क्योंकि आप अपनी लाइफ की लीडर हैं. आप खुद अपनी आवाज हैं. मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं”.
PM Modi ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स बनने की बेहद बधाई. उन्हें उनके आने वाले kal ke लिए शुभकामनाएं. संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. 1994 में अभिनेत्री Sushmita Sen और 2000 में Lara Dutta ने खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़े: पति संग खुलेआम लिपलॉक करती नज़र आई Shefali Jariwala, ट्रोलर्स ने साधा निशाना