
हाल ही में खबर सामने आयी है जहां बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पर ईडी (ED) की अब गाज गिरी है जिसमे रणबीर कपूर पर अब ऑनलाइन सट्टेबाजी गेमिंग ऐप से जुड़े होने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि रणबीर कपूर को भी अब महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev online betting app case) मामले में ही Enforcement Directorate द्वारा आज यानि बुधवार को तलब किया है।
इसी के चलते रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को भी जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामला महादेव सट्टेबाजी ऐप के संस्थापक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ ही होने वाले मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ा हुआ है जिससे पहले जांच एजेंसी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग से उगाए गए ₹417 करोड़ की रकम जब्त की गयी थी।
हालाँकि, रिपोर्ट्स के चलते रणबीर कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ, आतिफ असलम, सनी लियोन, नेहा कक्कड़ और राहत फतेह अली खान समेत कुछ अन्य भी भारतीय और पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज दुबई में ही इसी सौरभ चंद्राकर की ग्रैंड वेडिंग में शामिल हुए थे जिसकी वजह से इन्हें में एजेंसी द्वारा जांच के दायरे में रखा गया है।
ये है पूरा मामला
महादेव गैंबलिंग ऐप के मुखिया सौरभ चंद्राकर द्वारा इस साल फरवरी के महीने में दुबई में आलीशान तरीके से शादी की है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मानें तो चंद्राकर द्वारा इस शादी में 200 करोड़ रुपये तक खर्च किए गए है। साथ ही इन पैसों का एक बड़ा हिस्सा उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी दिया गया है जिन्होंने शादी में अपनी परफॉर्मेंस दी थी। ऐसे में ईडी इन सभी बॉलीवुड हस्तियों को अब इस शादी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।
बता दें की ईडी जिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ करने वाली है, उनमें से सनी लियोन, टाइगर श्रॉफ, सिंगर नेहा कक्कड़ जैसे टॉप सेलिब्रिटीज के नाम शामिल होते दिख है। दरअसल, ED दुबई से ऑपरेट होने वाले महादेव गैंबलिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर और उसके साथ ही बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ 5000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक