भेजने के बाद भी करें मैसेज एडिट, कुछ ऐसा होगा WhatsApp का नया फीचर

मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने कल अपने फेसबुक पेज पर घोषणा किया कि अब आप अपने WhatsApp मैसेज को भजने के बाद 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते है।

WhatsApp पूरी दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में इसके 487 मिलियन उपयोगकर्ता है, जो बड़ी तेजी ( हर साल 16.6 प्रतिशत की दर ) से बढ़ रहा है। मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप अब अपने यूजर को एक नए फीचर से फीचर से रु-ब-रु करवाने जा रहा है। अब WhatsApp उपयोगकर्ता अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे। इसकी सुचना मेटा के CEO ने दिया।

मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने कल अपने फेसबुक पेज पर घोषणा किया कि अब आप अपने WhatsApp मैसेज को भजने के बाद 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते है।

WhatsApp का यह फीचर Apple’s iMessage के सामान है। Apple ने iOS 16 और उसके बाद के वर्जन में इस फीचर को और बेहतर बनाया है। Apple’s iMessage 15 मिनट के भीतर अधिकतम पांच बार एडिट करने का मौका देती है और मैसेज भेजने के दो मिनट तक Undo करने का विकल्प देता है।

कुछ इसी तरह WhatsApp भी एडिट किये गए मैसेज को एडिटेड डिस्प्ले करेगा और पहले क्या भेजा गया था, इसे छुपा लेगा। यह फीचर WhatsApp अपने सभी उपयोगकर्ता के लिए जल्द ला रही है।

ये भी पढ़े: BGMI मोबाइल गेम होगा लांच, जाने क्यों हुआ था बैन

Exit mobile version