अपराधट्रेंडिंगमनोरंजन

1000 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले में फंसे गोविंदा! जल्द करने वाली है EOW पूछताछ

ATS द्वारा जुलाई में गोवा में एक शानदान फंक्शन का आयोजन किया गया था और इस मौके पर गोविंदा भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे

हाल ही में एक खबर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है जहां बॉलीवुड एक्टर गोविंद (Govinda) इस समय नई मुसीबतों में फंसे नजर आ रहे हैं जहां उन्हें एक हजार करोड़ रुपये से भी अधिक ऑनलाइन पूंजी घोटाले मामले में ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को गोविंदा से जल्द पूछताछ करने वाली है। ऐसे में गोविंदा अब कानूनी पचड़ों में फंसते दिख रहे हैं।

दरअसल, हुआ यू की सोलर टेक्नोलॉजी अलायंस (ATS) कंपनी पर अब सीधा 2 लाख लोगों को हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप है और वहीं, गोविंदा इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। गोविंदा पर आरोप है कि ATS का ब्रांड एम्बेसडर होने के कारण ही उन्होंने कई लोगों को इसमें जबरदस्ती निवेश करने के लिए उकसाया है, लेकिन जांच के बाद ही अब पता चला कि कंपनी द्वारा RBI के नियमों का इसमें क्या उल्लंघन किया गया है और इस कारण अब EOW जल्द ही गोविंदा को समन जारी कर गोविंदा से पूछताछ करने वाले है। वही खबरों के मुताबिक, अब EOW के इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज का इस बारे में कहना है कि वो जल्द ही अपनी एक टीम मुंबई भेजेंगे, जो इस मामले में अब गोविंदा से पूछताछ करने वाली है।

गोविंदा ने किया था प्रमोशन

ऐसे में बताया जा रहा है कि ATS द्वारा जुलाई में गोवा में एक शानदान फंक्शन का आयोजन किया गया था और इस मौके पर गोविंदा भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे और उन्होंने कंपनी का प्रमोशन करते हुए कुछ वीडियोज भी शेयर किए थे। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के चलते इंस्पेक्टर जनरल के चलते, इस पूरे मामले में गोविंदा का रोल पूरी तरह तभी साफ होगा जब उनसे पूछताछ अच्छे से की जाएगी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button