क्या आपने देखा है किंग खान का आलीशान घर ‘Mannat’? देखें ये अनसीन Photos
बॉलीवुड के सुपरस्टार और बादशाह शाहरुख़ खान आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बने हुए है जहां वजह है उनकी लॉन्च हुई नई फिल्म

बॉलीवुड के सुपरस्टार और बादशाह शाहरुख़ खान आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बने हुए है जहां शाहरुख़ खान के चर्चा में बने रहने कि वजह है उनकी लॉन्च हुई नई फिल्म। जिसका विरोध भी खूब हुआ और समर्थन भी खूब देखा गया है और किंग खान लगभग चार साल कोई फिल्म लेकर आ रहें है।
बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के इस फिल्म को देखने के लिए लोग बहुत ही जायदा उत्साहित है और इसको पसंद भी बखूबी कर रिहा है और अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के किंग खान ने पठान फिल्म का टेलर रिलीज किया था। खास बात यह है की शाहरुख खान के फिल्म के टेलर को लोगो ने खूब सारा प्यार दिया और उसी से अंदाज़ा लगा लिया कि ये फिल्म सुपरहिट होने वाली है।
इसी के साथ आपने देखा ही होगा की पठान फिल्म के गाने भी बहुत ज्यादा हित हुए है। साथ ही किंग खान इतने बड़े स्टार है कि किंग खान ने दुनिया की सबसे उची इमारत यानी की बुर्ज खलीफा पर पठान फिल्म का टेलर रिलीज करबाया था और जिसे देख कर हर कोई चौक गया था. बता दे की पठान जनवरी 2023 में रिलीज हो चुकी है।
वही आपके जानकारी के लिए बता दे की शाहरुख़ खान के पठान फिल्म में बड़े दिग्गज कलाकार जैसे जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, भी है जो इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate