सुनीता बेबी के ज़ोरदार ठुमकें तेज़ कर रहे दिलों की धड़कनें
हरियाणवी स्टेज डांसर सुुनीता बेबी अपने डांस से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है, अक्सर वह अपने डांस से मुस्कान को कड़ी टक्कर देती हैं.

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी स्टेज डांसर सुुनीता बेबी (Sunita Baby) अपने डांस से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है, अक्सर वह अपने डांस से मुस्कान को कड़ी टक्कर देती हैं.
वहीं इन दिनों बेबी का पुराना गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनके जबरदस्त ठुमकें सबको मदहोश कर रहे है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि सुुनीता बेबी ने संतरी रंग का सूट पहना हुआ हैं. बेबी इस सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. डांस के दौरान वह सलमान खांन के गाने ‘हटा सावन की घटा’ पर अपना जलवा बिखेरती दिख रही हैं.
बेबी का डांस देखकर कोई भी उनसे अपनी नज़रे नही हटा पा रहा हैं, और उनके कातिलाना एक्सप्रेशन तो किसी को भी दीवाना बना सकते हैं.
इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और अब तक इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं इस गाने के व्यूज़ ये बताने के लिए काफी हैं कि लोगों को ये गाना कितना पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़े : Bhojpuri Holi Song: Akshara Singh ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा