अगर जाना चाहते है विक्की-कटरीना की शादी में तो करनी होंगी ये 3 शर्ते पूरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 2 बड़े सितारे विक्की-कटरीना आज कल अपनी शादी को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा में नज़र आ रहे है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की 2 बड़े सितारे विक्की-कटरीना आज कल अपनी शादी को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा में नज़र आ रहे है. करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद आख़िरकार शादी के बंधन में बांधने जा रहे है…
खबर के मुताबिक, इस खूबसूरत जोड़े ने शादी का वेन्यू राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस रिजॉर्ट चुना है. शादी में आने वाले सभी मेहमानो को इन शर्तों को पूरा करना होगा. साथ ही इवेंट मैनेजमेंट ने इनकी शादी में आने वाले सभी गेस्ट के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की है.
दरहसल उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ चुनिंदा लोगो को ही बुलाया है. उनकी शादी में सिर्फ 120 गेस्ट ही शामिल होंगे. आइयें जानते है क्या है वो 3 शर्ते:-
शादी की गाड़ी पर होगा खास स्टीकर:
शादी में आने वाले सभी गेस्ट को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से शादी के लिए बनवाया गया स्टीकर लेकर अपनी गाड़ी पर लगाना होगा. आपको बता दें की, शादी में एंट्री इसी स्टीकर को देख कर ही दी जाएगी. इतना ही नहीं आसपास के पुरे इलाके में सिर्फ वही गाड़ियां नज़र आएगी जिन पर स्टीकर लगा होगा.
हर गेस्ट को ले जानी होगी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट:
जैसा आप सभी जानते है की देश में ओमीक्रॉन वायरस के 2 केस आने के बाद प्रशासन काफी सावधान हो गयी है, ऐसे में आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना किसी को शादी में एंट्री नहीं दी जाएगी.
कोविड के दोनों डोज लग चुके हों:
बारात में आने वाले हर गेस्ट फुली वैक्सीनेटेड हो. अगर किसी को एक ही डोज लगा है तो उसे भी एंट्री नहीं मिलेगी. इसके कन्फर्मेशन के लिए गेस्ट्स को अपना सर्टिफिकेट इवेंट मैनेजमेंट को मेल करना होगा, नहीं तो बह हार्ड कॉपी दिखाकर भी एंट्री ले सकते है.
ये भी पढ़े: Honeymoon सेलिब्रेट करने के लिए Deep-Veer पहुंचे उत्तराखंड की हसीन वादियों में, देखे Photos