मनोरंजन

Desert Safari में Enjoy करती नज़र आईं Janhvi Kapoor, देखें फोटोज

धड़क मूवी की स्टार और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस वक्त अपनी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ छुट्टी पर है

धड़क मूवी की स्टार और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस वक्त अपनी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ छुट्टी पर है। इतना ही नहीं बल्कि सक्रिय रूप से अपने पलायन से तस्वीरें भी साझा कर रही है।

janhvi kapoor image

दुबई के डेज़र्ट सफारी से एक्ट्रेस ने प्रिंटेड बीचवियर ऑउटफिट पहने अपनी कुछ तस्वीरें ली हैं, और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर “लुंगी डांस” कैप्शन भी दिया है। जाह्नवी की इन तस्वीरों को इंटरनेट पर उनके दोस्तों और परिवार का भरपूर प्यार मिला है।

janhvi kapoor image

वहीँ कमैंट्स सेक्शन में उनकी बहन ख़ुशी ने लिखा “वाह।” एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने लिखा: “उफ्फ।”तो जान्हवी की चाची महीप कपूर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फायर इमोजीस का इस्तेमाल किया।

blog image

अगर बात करें जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रोंट की तो वह आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में नज़र आई थीं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में धड़क मूवी से की थी। जिसके बाद वह नेटफ्लिक्स की घोस्ट स्टोरीज और गुंजन सक्सेना- द कार्गिल गर्ल में भी नज़र आई थीं।

एक्ट्रेस जाह्नवी आने वाले समय में कॉमेडी फिल्म Dostana 2 में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह Good Luck Jerry नाम की एक मूवी में भी दिखाई देंगी।

 Insta loan services

ये भी पढ़े: जानें Rakul Preet Singh का फिट रहने का राज़

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button