मनोरंजन

Corona Positive हुई Kareena Kapoor को कुछ इस तरह मिला Saif पति का प्यार

बॉलीवुड के रॉयल कपल Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan जो की अपने love-life को लेकर काफी चर्चा में रहते है.

बॉलीवुड के रॉयल कपल Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan जो की अपने love-life को लेकर काफी चर्चा में रहते है. बॉलीवुड की क्वीन जो की बेहद अलग अलग किरदारों से जानी जाती है. करीना कपूर एक अच्छी पत्नी होने के साथ-साथ एक अच्छी माँ भी है. 

आपको बता दें कि, कोरोना की चपेट में आने के बाद क्वारनटीन होने के कारण अलग रह रही है, लेकिन इस कपल ने अपने रोमांस को जारी रखने का एक तरीका खोज ही लिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में, करीना को इस वायरस का पता चला.

करीना कपूर ने शेयर की तस्वीर:

करीना ने एक फोटो द्वारा अपने फैंस को बताया कि, कैसे दूर रहकर पत्नी की हेल्थ का ध्यान रख रहे हैं सैफ. आपको बता दें, बॉलीवुड क्वीन ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट कि, जिसमे सैफ अली खान अपने घर के सामने वाली छत पर बैठ कर करीना संग कॉफ़ी एन्जॉय कर रहे है. शेयर कि तस्वीर में करीना ने लिखा.

Kareena Kapoor

खबर के मुताबिक, करीना कपूर के साथ उनकी दोस्त अमृता अरोरा की भी रिपोर्ट्स positve आयी थी.  कुछ दिन पहले दोनों एक गेट टुगेदर में शामिल हुई थी. और वहीं से दोनों कोरोना की चपेट में आयी, लेकिन दोनों में कम लक्षण पाए गए. करीना ने खुद को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है.

Hair Crown

ये भी पढ़े: जानें, कटरीना के EX बॉयफ्रेंड सलमान ख़ान और रणबीर कपूर ने उन्हें वेडिंग गिफ्ट में क्या दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button