बोक्स ऑफिस पर सुनामी बनी KGF Chapter 2, दो दिन में कमाए इतने करोड़

KGF Chapter 2 को इंडिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली है। आपकों बता दें कि रिलीज होते ही फिल्म ने बड़ी- बड़ी साउथ की फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है।

KGF Chapter 2 को इंडिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली है। आपकों बता दें कि रिलीज होते ही फिल्म ने बड़ी- बड़ी साउथ की फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार, यश की फिल्म KGF 2 ने पहले दिन ही 54 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाल कर दिया। बता दें कि रिलीज होने के 2 दिन पर ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है।

इसी के साथ फिल्म के दो दिन की कमाई का आकड़ा अब 100.74 करोड़ हो गया है। आज फिल्म के रिलीज का तीसरा दिन है। ऐसें में कहां जा रहा है कि KGF Chapter 2 दंगल और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों से बेहतर ट्रेंड कर रही है।

बता दे कि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका खूब डंका बज रहा है। KGF Chapter 2 में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी लीड रोल में है।  

ये भी पढ़े: रणबीर आलिया की शादी पर कैटरीना और दीपिका ने ऐसे किया रिएक्ट

Exit mobile version