स्टेज पर चरखी की तरह कमर चलाती दिखी Komal Rangili, देखें वायरल वीडियो
बॉलीवुड के गानों पर धमाल मचाने वाली डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) सोशल मीडिया पर भी आए दिन सुर्खियों बटोरती रहती हैं।

बॉलीवुड के गानों पर धमाल मचाने वाली डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) सोशल मीडिया पर भी आए दिन सुर्खियों बटोरती रहती हैं।
ऐसें में इन दिनों कोमल का एक गाना इंटरनेट पर आग लगा रहा है। दरअसल, गाने में डांसर चरखी की तरह कमर चलाकर दर्शकों को अपने पीछे घायल कर रही हैं।
लगातार वायरल होते इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कोमल रंगीली ने स्टेज पर चॉकलेटी कलर की ड्रेस में आग लगा दी हैं।
आपकों बता दे कि कोमल ‘महोब्बत रंग लाई है’ गाने पर डांस कर दर्शकों को घायल कर रही हैं। अगर उनके एक्सप्रेशंस की बात करे तो वह पब्लिक का दिल जीत रहे हैं।
बतातें चले कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Haryanvi DJ Thukmal के पेज पर अपलोड किया गया है। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वीडियो को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। साथ ही वीडियो को देखने के बाद कोमल के फैंस कमेंट्स भी कर रहें है।
ये भी पढ़े: Prem Pramod Yadav और Jyoti Sharma का डांस वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग