बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का आज 40 वां जन्मदिन है. इंडस्ट्री में उन्होंने अपने डीएम पर टैलेंट दिखा कर अपना नाम बनाया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। आज इतने वर्ष बाद भी वो इंडस्ट्री में वैसे ही बने हुए हैं. अभी तक उन्होंने फिल्म में काम काफी कम किया है. पर जितनी भी फिल्मों में वह अभिनेता नजर रहे है. उनकी एक्टिंग लोगों ने काफी पसंद किया है. कुणाल के बारें में बहुत लोग इस बात के बारे में नहीं जानते है कि वह एक कश्मीरी पंडित हैं. और वो कश्मीर का रहने वाला हैं.
टैटू पर हुआ था विवाद
एक्टर ने किसी इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे घाटी में परेशानी वाला माहौल था और उस बीच एक ब्लास्ट भी हुआ था। जिसमें सब कुछ उसका बर्बाद हो गया. और वह वो बेघर हो गए थे. जिसके बाद वो अपने घरवालों के साथ मुंबई आए और यहीं से करियर को शुरू किया. लोगों ने उन्हें बेहद प्यार किया है. कुणाल को एक्टिंग के साथ स्पोर्टस और टैटू का भी बेहद काफी शौक है. बता दें कुछ साल पहले कुणाल ने अपने पैरों में भगवान शिव का टैटू बनाया था. जिस को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. लोगों ने उनके ऊपर हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था. बात इतनी बढ़ गई थी, जिसके बाद कुणाल को माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने बोलै कि जिस भगवान को वो सबसे अधिक प्यार करते हैं. उनका कभी भी अपमान नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत