
रामकथा पर आधारित आदिपुरुष पर विवादों का सिलसिला जारी हैं। जहाँ फिल्मों की कमाई रविवार के दिन शुक्रवार का रिकॉर्ड भी तोड़ देती हैं, वहीँ यह फिल्म रविवार को ठंडी पड़ गयी। रविवार का कलेक्शन शुक्रवार ही नहीं, शनिवार से भी कम रहा।
वैसे तो इस फिल्म के कास्ट से लेकर VFX और कहानी से लेकर घटनाक्रम तक लोग सवाल उठा रहे हैं। खासतौर से लोग इसकी भाषा-शैली और डायलाग को लेकर लोग सोशल मिडिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं। लोगों का कहना हैं कि इससे उनकी भावना को ठेस पंहुचा हैं इसलिए डायलाग राइटर को सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के विवादित डायलाग में संशोधन की बात स्वीकारी हैं।
हालांकि डायलाग राइटर मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यू के दौरान माफ़ी मांगने से इंकार करते हुए, कहा कि जब आप माफ़ी मांगते हैं तो आप अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। फिल्म में दिखाए गए एक घटनाक्रम पर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा इसके लिए ओम राउत (स्क्रीन प्ले राइटर) से बात करनी चाहिए।
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
कल उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से अपने पेज से एक वस्तृत पोस्ट करते हुए, लोगों से फिल्म देखने की अपील की। साथ ही सुचना दिया कि मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है कि वो कुछ संवाद जो आपको आहात कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष पर व्यक्त की नाराजगी