मनोरंजन

Salman Khan के फार्महाउस में गड़ी है कई लाशें, पड़ोसी ने लगाया आरोप

पूरे B-Town में इन दिनों सलमान ख़ान एक बार फिर चर्चा में आ गए है। इसी को लेकर सलमान ने अपने पड़ोसी पर मानहानी का मुकदमा दर्ज किया है।

पूरे B-Town में इन दिनों सलमान ख़ान (Salman Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गए है। इसी को लेकर सलमान ने अपने पड़ोसी पर मानहानी का मुकदमा दर्ज किया है।

ऐसे में यह मामला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वही हाल ही में हुई सुनवाई के दोरान सलमान के वकील ने कहां कि इस मामले में सलमान के पड़ोसी उन्हें बेवजह उनके धर्म को लेकर उन्हें घसीट रहें है।

दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक्टर के फार्महाउस का साइड वाले प्लॉट लेने वाले केतन कक्कड़ (Ketan Kakkar) ने एक यूट्यूब चैनल द्वारा सलमान ख़ान पर कई आरोप लगाए।

जिसके बाद एक्टर ने भी केतन नामक युवक पर केस दर्ज कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ख़ान के वकील ने कोर्ट के सामने सारें आरोप पढ़े।

21 jan-16

आपकों बता दे कि केतन ने सलमान पर कई संगीन आरोप लगाए है। उसने कहां कि सलमान डी गेंग के लीडर बने हुए है। साथ ही एक्टर के स्टेट लेवल राजनेताओं से भी संबंध है।

इतना ही नही केतन ने यह तक दावा किया कि सलमान ख़ान बच्चों की तस्करी में शामिल है और उनके फार्म हाउस के अंदर कई फिल्म स्टार की लाशें गढ़ी है।

साथ ही उसने सलमान के धर्म को लेकर भई कमेंट किया है। इस पूरे विवाद पर सलमान ने भी कहां कि यह सभी आरोप उसके दिमाग के उपज है।

उनका इन सब मामलों से कोई भी लेना देना नहीं है। सलमान ने यह तक कहां कि आप मेरे धर्म को बीच में क्यों लो रहे हो।

21 jan-17

में सभी धर्मों में विश्वास रखता हूं, मेरी मां हिंदू है और पिता मुसलिम। इसके अलावा यह भी कहां कि आज कल कोई भी सोशल मीडिया पर कुछ भी कहे देता है।

ये भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: जानें SSR का टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button