मनोरंजन

MC stan ने रच दिया इतिहास, सच में बस्ती से निकल कर बन गया हस्ती, देखे ये अनसीन तस्वीरें

कल बिग बॉस का एक और सीजन खत्म हो गया है और MC Stan ने कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

कल बिग बॉस का एक और सीजन खत्म हो गया है और जिसका विनर भी सामने आ गया है जहां फेमस रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) ने कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। लेकिन क्या आप उनके स्ट्रगल के बारे में जानते है? नहीं, तो आइए जानते हैं कि वह कितना पढ़े-लिखे हैं और वो इस मुकाम तक कैसे पहुंचे है।

बता दें कि MC Stan का जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे में हुआ था और इनकी माँ अल्ताफ शेफ (Altaf Sheikh) उर्फ एमसी स्टेन की मां होम मेकर और पिता एक पुलिस में थे और वह पुणे की एक चॉल में रहते थे। ऐसे में एमसी स्टेन को बचपन से ही सिंगर बनने का शौक था और महज 12 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था।

वही जब अल्ताफ शेख कव्वाली परफॉर्म करने लगे तो उनका पढ़ाई से मन हट गया था और वह पुणे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। अल्ताफ शेख से एमसी स्टेन बनने की भी यही एक कहानी है।

इनके बारे में और बात करे तो स्टेन अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन है इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे स्टेन लगाया है क्योंकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था। साथ ही वह कव्वाली से लोगों को दिल जीतने वाले अल्ताफ उर्फ स्टेन को रैप के बारे में पहले इतना कुछ नहीं पता था और उनके बड़े भाई ही थे, जिन्होंने उन्हें रैप की दुनिया से रूबरू कराया था।

हालाँकि, MC Stan महज 8वीं क्लास में थे जब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था। ऐसे में रैप के प्रति उनका जुनून बढ़ता गया और उन्होंने स्कूल छोर दिया और इंग्लिश रैपर के दीवाने एमसी स्टेन ने इंग्लिश की क्लासेस लेनी शुरू कर दी, ताकि वह लिरिक्स को अच्छे से समझ सके और परख सके और इन सबके चलते ही आज एमसी स्टेन दुनिया के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button