Sapna के एक-एक ठुमके पर दिल हारे लाखों फैंस, फिर चलाई अदाओं की कटार!
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों को लेकर बेहद सुर्ख़ियों में रहती है। लेकिन लाइव परफॉर्मेंस की बात करें तो उनके ठुमके देख लाखों

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों को लेकर बेहद सुर्ख़ियों में रहती है। लेकिन लाइव परफॉर्मेंस की बात करें तो उनके ठुमके देख लाखों लोगो का हाल बेहाल हो जाता है। हाल ही में उनका एक फौजी गाना बेहद धूम मचा रहा है। कुछ दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब सुन रहे है और लखिन लोग द्वारा पसंद किया जा रहा है। लेकिन एक इवेंट पर सपना ने अपने इस गाने पर डांस कर पूरी लाइमलाइट बंटोर ली है। स्टेज पर डांस का रही सपना ने ठुमके लगाए और एक-एक ठुमके पर हजारों फैंस दिल हार बैठे।
सपना चौधरी ने शेयर की वीडियो
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो को साँजा किया, जिसमें वो सफेद सूट पहनकर, चोटी में परांदा डाल धमाकेदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। डांस की दीवानी सपना ने अपने वीडियो में ठुमकों से पूरा तहलका मचा रखा हैं और लोग उन्हें देख दिल को थामे बैठे रहते है। सोशल मीडिया पर हर समय एक्टिव रहने वाली सपना ने अपने फौजी गाने की वीडियो को भी शेयर किया है, जिसको उनके चाहने वालो ने खूब पसंद किया। फैंस सपना की इस वीडियो पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं। आप भी देखिए सपना का ये अंदाज।
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन