परेश रावल बनना चाहते थे इंजीनियर लेकिन बन गए कलाकार, देखें ये अनसीन तस्वीरें
परेश रावल आज किसी भी तरह की पहचान के मोहताज नही है। परेश रावल ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है वो फिल्मे सुपरहिट हुई।

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक कलाकार परेश रावल आज किसी भी तरह की पहचान के मोहताज नही है। परेश रावल ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है वो फिल्मे सुपरहिट हुई। एक्टर परेश रावल का अंदाज ही कुछ ऐसा है की उनको चाहने वाले उनके बन गए है। परेश रावल की कॉमेडी मूवी तो और भी ज्यादा चलती है। जैसा की आप सब लोग जानते ही है की एक्टर परेश रावल ने ज्यादातर फिल्मो में कॉमेडियन का ही किरदार निभाया है।
और परेश रावल का कॉमेडियन रोल ही लोगो को खूब पसंद आता है। लेकिन खास बात यह है की परेश रावल ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1984 में शुरू की थी। आपको बता दे की एक्टर परेश रावल ने पहली बार होली नाम की एक फिल्म में काम किया था। बता दे की उसके बाद एक्टर परेश रावल को फिल्मी दुनिया में काफी अनुभव होने लगा।
जिसके बाद उन्होंने वर्ष 1986 में नाम नामक एक फ़िल्म में काम कर और भी अधिक फेमस होते चले गए और फिर उन्हें और ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए हर तरफ से ऑफर आने लगे। जैसा की आप सबने देखा होगा की इसके बाद 100 से ज्यादा फिल्मों में खलनायक के किरदार में नजर आए। अगर एक्टर परेश रावल के फिल्मो की हम बात करे तो उनमे कब्जा, किंग अंकल, राम लखन
दौड़, और भी काफी हिट फिल्मे शामिल है। जिसमे कलाकार परेश रावल ने अलग अलग तरह के किरदार निभाए थे। सबसे खास बात यह है की परेश रावल को काफी बार पुरुस्कार भी मिल चुके है। जिनमे वर्ष 2014 में कलाकार परेश रावल को पद्म श्री से भी सम्मानित किया था।
ये भी पढ़े: 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद