200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी पठान, KRK ने ट्वीट कर लिखा ऐसा
शाहरूख खान की फिल्म पठान ने दो दिनों में धमाकेदार कमाई की है। कमाई के मामले में पठान ने ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है।

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने दो दिनों में धमाकेदार कमाई की है। इसी के साथ कमाई के मामले में पठान ने ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है।
आपकों बता दे कि शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान ने पहले और दूसरे दिन सिर्फ भारत में 123 करोड़ रूपये कमाए हैंष तो वहीं वर्ल्डवाइड 2 दिनों में 219 करोड़ की कमाई कर ली है।
गौरतलब, है कि बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन पठान की रफ्तार कुछ धीमी देखने को मिली है। अर्ली एस्टिमेट के अनुसार, पठान ने 30 से 34 करोड़ रूपये की कमाई की है। कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म इस वीकेंड तक 200 करोड़ से ज्यादा का आकड़ा पार कर सकती हैं।
Today afternoon shows are having such a good occupancy that #Pathaan is all set to touch ₹200Cr magic mark on 4th day only. Bhai @iamsrk Aag Lagadi Aapne Toh!👏🎉
— KRK (@kamaalrkhan) January 28, 2023
जिस तरह पठान शानदार कमाई कर रही है, उसके बाद इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ने शुरू कर दिए हैं। वहीं इंडियन हिस्ट्री में वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रोसर फिल्म बनने वाली है। दरअसल, फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘आज के दोपहर के शोज काफी भरे हुए हैं’।
आपकों बता दे कि दुनियाभर में पठान फिल्म लगभग सात हजार आठ सौ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं।
ये भी पढ़े: देखिये जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन संग ये आसीन तस्वीरें