मनोरंजन

200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी पठान, KRK ने ट्वीट कर लिखा ऐसा

शाहरूख खान की फिल्म पठान ने दो दिनों में धमाकेदार कमाई की है। कमाई के मामले में पठान ने ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है।

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने दो दिनों में धमाकेदार कमाई की है। इसी के साथ कमाई के मामले में पठान ने ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है।

आपकों बता दे कि शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान ने पहले और दूसरे दिन सिर्फ भारत में 123 करोड़ रूपये कमाए हैंष तो वहीं वर्ल्डवाइड 2 दिनों में 219 करोड़ की कमाई कर ली है।

गौरतलब, है कि बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन पठान की रफ्तार कुछ धीमी देखने को मिली है। अर्ली एस्टिमेट के अनुसार, पठान ने 30 से 34 करोड़ रूपये की कमाई की है। कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म इस वीकेंड तक 200 करोड़ से ज्यादा का आकड़ा पार कर सकती हैं।

जिस तरह पठान शानदार कमाई कर रही है, उसके बाद इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ने शुरू कर दिए हैं। वहीं इंडियन हिस्ट्री में वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रोसर फिल्म बनने वाली है। दरअसल, फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘आज के दोपहर के शोज काफी भरे हुए हैं’। 

आपकों बता दे कि दुनियाभर में पठान फिल्म लगभग सात हजार आठ सौ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं।  

Accherishtey

ये भी पढ़े: देखिये जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन संग ये आसीन तस्वीरें

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button