प्रियंका चोपड़ा ने हटाया पति का सरनेम, सोशल मीडिया पर बने निक के मीम्स
वायरल हो रही है तलाक कि खबरों को लेके तो प्रियंका का अभी तक कोई रिएक्शन देखने कोई नहीं मिला, लेकिन प्रियंका कि माँ ने तलाक कि खबर को गलत बोला है.

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर अभीनेत्री, जो आज कल काफी चर्चा में चल रही है. मिस वर्ल्ड रह चुकी इस अभिनेत्री ने साल 2018 में निक जोनस से जोधपुर में बड़ी धूम-धाम से शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम प्रियंका चोपड़ा से प्रियंका चोपड़ा जोनस रख लिया था…
लेकिन आज कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से प्रियंका ने अपने बायो से अपना सरनेम हटा दिया है. और साथ ही इन दोनों के तलाक की खबरे भी काफी तेजी से फ़ैल रही है. प्रियंका के सरनेम हटाने के बाद निक पर बहुत तरह के मीम्स वायरल हो रहे है.
प्रियंका और निक के तलाक कि ख़बरों से फैंस को इस कदर झटका लगा कि, जिससे इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि, अब समय आ गया है आपसे विदा लेने का.
वायरल हो रही है तलाक कि खबरों को लेकर तो प्रियंका का अभी तक कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन प्रियंका कि माँ ने तलाक कि खबर को गलत बोला है.
वही प्रियंका ने निक कि पोस्ट पर कमेंट कर प्यार जताया है, माना जा सकता है कि प्रियंका ने किसी और कारण से निक का सरनेम हटाया हो, लेकिन लोगो ने उस बात पर मीम्स वायरल करने शुरू कर दिए. फैंस अभी भी इस कपल के रिएक्शन के इंतज़ार में है और इस बिच सोशल मीडिया पर निक का मजाक बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़े: TV एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने करवाया ऐसा फोटोशूट, खोला जीन्स का बटन