महेश भट्ट का जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे रणबीर कपूर , तस्वीरें हुई वायरल
बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने आज अपना 73वां जन्मदिन अपनी दोनों बेटिओं आलिआ भट्ट और पूजा भट्ट के साथ मनाया

बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने आज अपना 73वां जन्मदिन अपनी दोनों बेटिओं आलिआ भट्ट और पूजा भट्ट के साथ मनाया ,जहां पर रणबीर कपूर को भी देखा गया. आलिआ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरों को पोस्ट किया.
तस्वीर में महेश भट्ट के साथ रणबीर, आलिया और पूजा भी थे। महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया, की उनकी बेटियां उनके सबसे करीब है. और अगर बात करे रणबीर और आलिआ के सम्बन्ध की तो नीतू कपूर ने एक रियलिटी शो में उन दोनों के रिलेशन को स्वीकार किया था।
पोस्ट हुई तस्वीरो में देखा गया की, आलिआ और रणबीर दोनों ब्लैक कलर की टी शर्ट पहने हुए थे. जिस समय रणबीर तस्वीर ले रहे थे, उस समय महेश भट्ट ने फ़ोन की स्क्रीन को कमरे की तरफ पकड़ा हुआ था और वीडियो कॉल के जरिये से शाहीन भट्ट और सोनी राजदान, महेश भट्ट के जन्मदिन का हिस्सा बने हुए थे.
ये भी पढ़े: आखिर क्यों अभी तक शर्मीला टैगोर नहीं मिली अपने छोटे पोते से?