जहाँ KK ने आखरी बार किया था कॉन्सर्ट, वहां ऐसे किया गया याद

गुरुदास कॉलेज, जहाँ KK ने अपना आखरी कॉन्सर्ट किया था। वह 31 मई 2022 का दिन था, जब इसी कॉलेज में कार्यक्रम के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और मौत हो गयी थी।

युवा दिलों की धड़कन थाम लेने वाले सिंगर KK की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें अलग-अलग ढंग से याद किया गया। लेकिन इनमें सबसे खास रहा कोलकाता का गुरुदास कॉलेज, जहाँ KK ने अपना आखरी कॉन्सर्ट किया था। वह 31 मई 2022 का दिन था, जब इसी कॉलेज में कार्यक्रम के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और मौत हो गयी थी। तब रविंद्र सदन में उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गन सैल्युट दिया गया था।

गुरुदास कॉलेज ने इस 31 मई को KK की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के तौर पर अपने प्रांगण में उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित किया है। जिसमें KK जींस-टीशर्ट पहने हुए हैं और उनके एक हाथ में माइक हैं। ANI ने इसका 39 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया है।

KK का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ है। उनकी पढाई दिल्ली में हुई और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। फिल्मों में काम मिलने से पहले उन्होंने बड़े पैमाने पर जिंगल्स गाये और 1999 में एल्बम ‘पल’ के लिए गाने दिए थे। फिर उन्हें फिल्मों में ब्रेक मिला। हम दिल दे चुके सनम के गीत ‘तड़प-तड़प ‘ के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड जीता और अथाह लोकप्रियता हासिल की।

उसके बाद तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाये। उनके गाये गीत युवाओं में इतने लोकप्रिय हुए कि वह परिचय के मुहताज नहीं रहे। Daccan Herald ने उन्हें ‘ वॉइस ऑफ़ लव ‘ कहा।

ये भी पढ़े: 1 जून को Asur की वापसी, यह होगी Asur 2 की कहानी

Exit mobile version