बेडरूम में संजीदा शेख ने दिखाया अपना स्टाईलिश अंदाज़
छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। जिस वजाह से संजीदा अपने लूक्स को लेकर चर्चा में आ गई है।

छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। जिस वजाह से संजीदा अपने लूक्स को लेकर चर्चा में आ गई है।
वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती है। एक बार फिर अपने होट लूक्स और स्टाईलिश अंदाज़ की वजाह से अपने फैंस पर जादू चलाती दिखी है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक विडियों भी शेयर की है। उस विडियों की बात करें तो वह उसमें काफी हॉट दिख रही है।
विडियों में संजीदा अपनें बेडरूम में नज़र आ रही है। उन्होनें महरून कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहना है और बेड पर पैर रख कर अपनी हील्स बांध रही है।
हील्स बांधते समय एक्ट्रेस के बाल उनके चहरे पर आते नज़र आ रहे हैं। जहां एक ओर एक्टेस ने अपनी विडियों शेयर की है वही फैंस की नज़रे उनकी टोन्ड बोडी पर टिक गई हैं। आपकों बता कि संजीदा शैख ने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक नाम हासिल किया है।
ये भी पढ़े: रेड ड्रेस में Nia Sharma ने ढाया कहर, सुर्ख होठों ने जीत लिया दिल! देखें फोटोज़