मनोरंजन

सपना चौधरी ने किया अपने नए सॉन्ग का टीज़र रिलीज़, वीडियो हुई वायरल

इंडिया की हॉट एंड सेक्सी डांसर्स में से एक "सपना चौधरी" सिर्फ हरयाणा की ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया की फेमस हस्तियों में से एक है

इंडिया की हॉट एंड सेक्सी डांसर्स में से एक “सपना चौधरी” सिर्फ हरयाणा की ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया की फेमस हस्तियों में से एक है। आपको बता दें कि सपना के डांस के चाहने वाले पूरे भारत में है, इन्होनें अपने डांस के ज़रिए बच्चो से लेकर बड़ो तक, सबका दिल जीता है।

12 साल की उम्र में ही स्टेज डांस के ज़रिए सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में आगाज़ किया था। सॉलिड बॉडी, गोरा गोरा, सारा रोला पतली कमर का आदि, इनके यह गानें  काफी फेमस हैं।

हालांकि सपना चौधरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहती है, और फैंस को अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में अपडेट्स देती रहती हैं। आपको बता दें कि इंडिया के सबसे ज़्यादा चर्चित रियलिटी शो में से एक “Bigg Boss”, का हिस्सा भी सपना रह चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

दरअसल, सपना चौधरी ने कल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपकमिंग सॉन्ग का टीज़र शेयर किया है , टीज़र देख कर लग रहा है कि गाना काफी इमोशनल होने वाला है, हालांकि सपना अपने नए गाने में बुज़ुर्ग महिला के किरदार के रूप में नज़र आई हैं।

Tax Partner

सपना के चाहने वाले इतने हैं कि उनके टीज़र शेयर करने के बाद केवल कुछ समय में हज़ारों की तादात   में लाइक्स और व्यूज़ आ गए। खेर सपना पिछले कुछ टाइम से स्टेज शो नहीं कर रही है, लेकिन अपने फैंस का ध्यान रखते हुए एक के बाद एक कई सॉन्ग रिलीज़ कर रही हैं।

ये भी पढ़े: दिल्ली के ड्राई फ्रूट मार्किट पर दिखा अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े का असर

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button