अपनी टीम के सदस्य की इस हरकत पर सारा अली ख़ान ने मांगी माफी
बॉलीवुड के सितारों की खबरें आए दिन चर्चा में रहती है। फिर चाहे वह उनको लेकर हो या उनके बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी को लेकर। दरअसल, बात मशहूर एक्ट्रेस सारा अली ख़ान की है।

बॉलीवुड के सितारों की खबरें आए दिन चर्चा में रहती है। फिर चाहे वह उनको लेकर हो या उनके बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी को लेकर। दरअसल, बात मशहूर एक्ट्रेस सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) की है।
हाल ही में सारा को अपने बॉडीगार्ड की कि गई हरकत पर शरमिंदा होना पड़ा। जिसको लेकर उन्होनें बाद में इसपर सबसे माफी भी मांगी है। सारा अली पैपराजी से हमेशा से ही बहुत अच्छें से पेश आती आई है।
लेकिन इस बार उन्हीं की सिक्योरिटी टीम की हरकत ने सारा को गुस्सा दिला दिया। आपकों बता दे जब सारा अपनी नई फिल्म ‘अतरंगी रें’ के सॉन्ग लॉन्च से लौट रही थी।
तभी उनका एक वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। इस वीडियो में हम देख सकते है कि एक्ट्रेस अपनी कार के पास जा रही है और लगातार अपने बॉडीगार्ड से पूछ रही है कि “किधर है वो, जिसको गिराया” और जब भीड़ में खड़े लोग कहते है कि वह चले गए, तो इस बात पर सारा को गुस्सा आता है और वह सबके सामनें माफी भी मांगती है।
इसी के साथ अपने बॉडीगार्ड को समझातें हुए कहती है कि “आप प्लीज किसी को धक्का मत दो” और लगातार मांफी मांगते हुए कार में बैठ जाती है। इस वीडियोे के सामने आने के बाद पूरे सोशल मीडियो पर सारा की खूब तारीफ हो रही है। वीडियो देख फैंस अमृिता सिंह के दिए गए संस्कारों की तारीफ करते नज़र आ रहे है।
बहराल इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर आई एक और वीडियो देख यह साफ हो रहा है कि धक्का देने वाला शख्स सारा की टीम का नही था। सारा अली की नई फिल्म “अतरंगी रे” 24 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी। बतातें चले कि फिल्म में सारा के साथ अक्ष्य कूमार और धनुश लीड में है।
ये भी पढ़े: 12 साल की उम्र में की थी रणवीर सिंह ने अपनी वर्जिनिटी लूस, आलिया भट्ट ने किया खुद को लेकर ऐसा खुलासा