Milind Sonam का ऐसा अवतार देख कर, क्यों उड़े Malaika के होश

मॉडल व एक्टर मिलिंद सोनमजो की MTV के शो INTM में नज़र आये थे. इन दिनों वह Supermodel Of The Year 2 में दिखाई दे रहे है

मॉडल व एक्टर मिलिंद सोनम जो की MTV के शो INTM में नज़र आये थे. इन दिनों वह Supermodel Of The Year 2 में दिखाई दिए है. हाल ही में उन्होंने अपना एक रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमे वह एक नए लुक में दिखाई देते है, और उनके इस अवतार को ले कर वह काफी चर्चा में है.

इस शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है, जो काफी सुर्खियों में है. उनके इस अवतार को देख कर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह 26 साल बाद फिर धोती पहनकर रैंप वॉक कर रहे है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेके उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

साथ ही बता दें की, अपने इस वीडियो से वह ना तो अपने फैंस को ही बल्कि साथ साथ मलाइका को भी इम्प्रेस करते हुए नज़र आ रहे है.

उनके इस वीडियो पर 50 हज़ार से भी अधिक लोग देख चुके है. कमेंट्स में मिलिंद की बॉडी और हॉट लुक की बहुत तारीफ हो रही है. और यह भी बता दें कि, मिलिंद के हॉट लुकस कि वजह से यह प्रोमो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े:  Salman Khan इस एक्ट्रेस से रचने वाले थे शादी, जाने क्यों टूटा रिश्ता ?

Exit mobile version