Sushant की मौत के बाद दुखी थे Sidharth, कहा हम एक दूसरे से…
बॉलीवुड एक्टर और टीवी इंडस्ट्री के फेमस कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हम सब के बीच नहीं रहे।

बॉलीवुड एक्टर और टीवी इंडस्ट्री के फेमस कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हम सब के बीच नहीं रहे। 2 सितंबर गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ की मृत्यु हो गई, सिद्धार्थ महज़ 40 साल के थे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात सोने से पहले सिद्धार्थ ने कुछ दवाई ली थीं, लेकिन वह अगली सुबह देख ही नहीं पाए।
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि सिद्धार्थ, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से काफी परेशान और दुखी थे। जानकारी के मुताबिक, DNA को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह सुशांत से बहुत कम मिले थे, इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा था कि वो दोनों फोन के ज़रिये भी नहीं जुड़े थे।
आगे सिद्धार्थ ने कहा क़ि ” ‘हम दोनों सिर्फ पार्टी में मिलते थे. इस दौरान हमे लगता था कि हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम दोनों मिलने पर भी बहुत अच्छे से बात करते थे. ये मेरे लिए खास था। एक इंसान के रूप में सुशांत ने काफी ज्यादा हासिल किया था और वो काफी ज़्यादा युवा था।”
सिद्धार्थ ने आगे यह भी कहा क़ि ” ‘एक व्यक्ति के रूप में मुझे बहुत दुख हुआ था। यह निराशाजनक है कि उनके जीवन का अंत इस तरह से हुआ है, वो बहुत कुछ कर सकते थे। “आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था, उनकी बॉडी उनके घर से बरामद की गई थी। सूत्रों के अनुसार, सुशांत काफी समय से डिप्रेशन में थे।
ये भी पढ़े: शहनाज़ का हुआ बुरा हाल, अधूरी रह गई Sidnaaz की मोहब्बत