फैन की इस फोटो पर Sonu Sood ने दिया मजेदार रिएक्शन
कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की थी जिसके बाद ही उनकी पॉपुलेरेटी बढ़ने लगी है

कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की थी जिसके बाद ही उनकी पॉपुलेरेटी बढ़ने लगी और यहाँ तक की लोग उन्हें रियल हीरो भी कहने लगे है. लेकिन अभी हाल ही में उनके एक फैन ने कुछ ऐसा कर डाला जिसे देखकर सोनू सूद भी हैरान रह गए.
आपको बता दें कि ट्विटर पर उनके एक फैन ने अपनी और अपनी बाइक की एक फोटो शेयर की है जिसमे सोनू सूद का फैन अपनी बाइक की नंबर प्लेट की तरफ इशारा कर रहा है इस नंबर प्लेट पर नंबर की जगह सोनू सूद की फोटो लगी है और अंग्रेजी में लिखा हुआ है “सोनू सूद सर रियल हीरो है”
जिसके बाद सोनू सूद ने जैसे ही ट्वीट देखा तो उन्होंने झट से ट्वीट किया कि “यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझसे ही भरवाएगा” जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद जल्द ही चरण और चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ में नजर आएंगे।
यह पक्का चालान कटवाएगा
और बाद में मुझ से ही भरवाएगा 😂 https://t.co/iAjcaQa4Sl— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2022
यह भी पढ़े: शराब की दुकानों पर फिर शुरू हुआ फ्री बोतल का ऑफर, देखिये आज की रेट लिस्ट