मनोरंजन

सुपरस्टार Dhanush ने खत्म किया अपना 18 साल पुराना रिश्ता, दिया रजनीकांत की बेटी को तलाक

साउथ के सुपर स्टार धनुश ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। धनुश ने अपनी पत्नी एश्वर्या को तलाक देने की बात करके सबकों हैरान करके रख दिया है।

साउथ के सुपर स्टार धनुश ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। धनुश ने अपनी पत्नी एश्वर्या को तलाक देने की बात करके सबकों हैरान करके रख दिया है।

आपकों बता दे कि इस ख़बर को सुनने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जैसे हलचल मच गई है। इस ख़बर से इस कपल के फैंस को एक बड़ा धक्का लगा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एश्वर्या साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी है। इसी के साथ धनुश और एश्वर्या की शादी 2004 में हुई थी।

ऐसे में धनुश ने अपने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए लिखा कि उनका और एश्वर्या का 18 साल का साथ रहा जिसमें वह दोस्त, कपल और पैरेंट्स बनकर साथ रहे है।

इस सफर में उन्होनें काफी कुछ देखा है और आज वह दोनों अपने रास्ते अलग कर रहे हैं। साथ ही ये भी लिखा कि ऐश्वर्या और वह एक कपल के तौर पर अब अलग हो रहे हैं।

प्लीज उनके डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और उन्हें प्राइवेसी दी जाए। इसी के साथ एश्वर्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है…सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत है।

आपकों बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या जिस समय शादी हुई तब वह 21 बरस के थे और ऐश्वर्या 23 वर्ष की थीं। ऐसें में दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों के साथ हुई थी।

Hair Crown Salon

इस 18 साल की शादी के रिश्तें से कपल के दो बेटे हैं। इसी के साथ धनुश के इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं और सोशल मीडिया पर दुख भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Haryanvi Sexy Video: Muskan Baby ने डांस करते हुए किए अपनी आंखों से इशारे

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button