मनोरंजन

चुपके से स्‍वरा भास्‍कर ने युवा नेता Fahad से रचाई शादी, वायरल हो गयी ये Unseen तस्वीरें

स्‍वरा भास्‍कर अक्‍सर अपने राजनीति व‍िचारों को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन अब आखिरकार उनकी ज‍िंदगी में एक ‘पॉलीट‍िकल एंट्री’ हो ही गई है

बॉलीवुड की एक्टर स्‍वरा भास्‍कर अक्‍सर अपने राजनीति व‍िचारों को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन अब आखिरकार उनकी ज‍िंदगी में एक ‘पॉलीट‍िकल एंट्री’ हो ही गई है जहां स्‍वरा भास्‍कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से कोर्ट मैरेज कर ली है।

बता दें कि खबरों के अनुसार स्‍वरा ने शादी इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर ली थी मगर स्‍वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी, पर इस तस्‍वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं द‍िख रहे थे। इन सब के चलते मगर स्‍वरा ने अपनी जनवरी हुई इस शादी का ऐलान कर द‍िया था।

ऐसे में बात करे स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद कि तो वो समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं। साथ ही स्‍वरा भास्‍कर ने कुछ देर पहले एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्‍टोरी बताते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं इन दोनों ने 6 जनवरी को स्‍पेशल मैरेज एक्‍ट के तहत अपनी शादी रज‍िस्‍टर की है थी और शादी के बाद की एक तस्‍वीर में स्‍वरा रोते हुए भी नजर आ रही हैं।

हालाँकि, स्‍वरा भास्‍कर ने एक वीड‍ियो शेयर कि है और उसमे केप्शन ल‍िखा है ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या और मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा ही है।’

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button