मनोरंजन

Hritik Roshan की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का First Look आया सामने

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म कोे लेकर फैंस के बीच उत्सकता तब बढ़ गई, जब ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया।

इसी के साथ आपकों बता दे कि इस फिल्म में ऋतिक हीरो नही, बल्कि विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। आने वाली फिल्म में अगर ऋतिक के लुक की बात करें तो उसमें एक्टर ने काले रंग का कुर्ता पहना है।

इस लुक के साथ ऋतिक ने दाढ़ी मूछ भी रखी है। साथ ही गले में काला धागा भी पहना है और लुक को और अच्छा करने के लिए ब्लैक गॉगल्स भी लगाए है।

इनके अलावा चेहरे और सीने पर खून के धब्बे भी दिखाई दे रहे है। बालों की बात करें वह बिखरे हुए है। अपना यह लुक शेयर करते हुए अपना लुक शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में ‘वेधा’ भी लिखा है।

‘विक्रम विधा’ नाम से बनी तमिल फिल्म की यह फिल्म हिन्दी रीमेक है। पिछली फिल्म में आर. माधवन (R.Madhavan) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) को लीड रोल में देखा गया था।

Tax Partner

अब इसके हिन्दी रीमेक में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को भी देखा जाने वाला है। यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़े: Viral Video: ‘Tip Tip Barsa Paani’ गाने पर पाकिस्तानी शख्श ने लगाए गजब के ठुमके

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button