तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि भानुशाली का दिखा ग्लैमरेस अवतार
Entertainment News: निधि भानुशाली ने खास दोस्त संग अंडर वॉटर में बिखेरा जलवा,फैंस को खूब पसंद आ रहा है निधि का यह अंदाज़

सब टीवी का हिट शो “तारक मेहता” का उल्टा चश्मा 13 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करता आ रहा है इस शो के चाइल्ड एक्टर्स को ऑडियंस ने छोटे से बड़ा होते देखा है।
शो का हिस्सा रह चुकीं निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी सोनू को लोग खूब प्यार करते हैं। बता दें कि सोनू सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं। निधि अपनी एडवेंचर लाइफ की फोटोज़ भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
गोवा में दिखा निधि का शरारती अंदाज़
दरअसल, निधि का एक वीडियो सामने आया है जिसे उनके दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @Ryora.Lights पर शेयर किया है। इस वीडियो में निधि का बेफिक्र अंदाज़ देखने को मिल रहा हैं|
ये वीडियो उनके दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप की है जहाँ उन्होंने खूब मस्ती की। लोगों आपको बता दें निधि ने अपने खास दोस्त के साथ अंडर वाटर जलवे भी बिखेरे हैं। साथ ही उनकी बीच पर की गयी मस्ती भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
बहरहाल,निधि का बिकिनी अवतार तो कई बार देखने को मिलता है लेकिन ऐसा मस्तीखोर अंदाज़ पहली बार सामने आया है।
यह भी पढ़े : जानें आखिर क्यों पहुंचा सोनू सूद के घर Income Tax Department?