मनोरंजन

तंबाकू की AD करके खिलाडी ने मांगी अपने फैंस से माफ़ी, इंटरनेट पर हुए ट्रोल

अक्षय कुमार के फैंस बहुत ज्यादा शॉक में थे जब उन्होंने देखा कि फिटनेस की बात करने वाले अक्षय कुमार तंबाकू की ऐड प्रमोट रहे है

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार पर बहुत दिनों से ट्रोलिंग देखने कि मिल रही है जिसका कारण है अक्षय कुमार का तंबाकू कि ऐड में दिखना क्योकि उनके फैंस बहुत ज्यादा शॉक में थे जब उन्होंने देखा कि फिटनेस की बात करने वाले अक्षय कुमार तंबाकू की ऐड प्रमोट रहे है।

बता दें कि बॉलीवुड के 3 दिग्गज अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान और अजय देवगन विमल के तंबाकू कि ऐड में साथ दिखे जो कि बहुत बड़ी बात है, लेकिन फैंस को यह बात पसंद नहीं आई क्योकि 2018 में अक्षय कि एक वीडियो थी जिसमे उन्होंने ऐसा विज्ञापन करने से साफ मना करा था क्योकि वह फिटनेस को ज्यादा उप्पर रखते है। इसी वजह से अक्षय कुमार को उनके फैंस और लोगों द्वारा ट्रोल किया गया जिसके लिए उन्होंने कल माफ़ी भी मांगी है ।

अक्षय का माफ़ीनामा

akshay apology

‘ मुझे माफ कर दें, मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से. पिछले कुछ दिनों में आए आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा। विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं। इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए काम में लाऊंगा। ब्रांड चाहे तो इस एड को ऑनएयर करना जारी रख सकता है जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती। लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनूंगा। बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और दुआओं को मांगता रहूंगा। ‘

अल्लू अर्जुन ने किया मना

आपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी तंबाकू का करोड़ो का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने उसे करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जिस चीज़ का सेवन में नहीं करता तो में अपने फैंस को वो चीज़ करने के लिए क्यों प्रभावित करू ।

Insta loan services
यह भी पढ़े: साउथ के सुपरस्टार ने क्यों किया तंबाकू की ऐड के लिए मना ?

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button