
कल यानि सोमवार 20 फरवरी को जाने माने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया था और इस दौरान बहुत से सितारों को अवार्ड्स दिए गए है जिसमे आलिया भट्ट और वरुण धवन से लेकर टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और रूपाली गांगुली सहित अन्य लोगों के चहिते सेलेब्स ने कई अवार्ड्स जीतकर अपने नाम किये है।
बता दें कि दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सबसे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर चुना गया है जिसके आलावा उनकी फिल्म को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया है। इतना ही नहीं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट अभिनेत्री का खिताब दिया गया है,जबकि उनके पति रणबीर कपूर को भी सर्वश्रेष्ठ एक्टर उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए चुना गया।
इतना ही नहीं आगे बात करे तो मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर का अवॉर्ड साउथ के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को उनकी कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ के लिए दिया गया है और इसी के साथ ‘भेड़िया’ में जबरदस्त एक्टिंग के लिए वरुण धवन को क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया है। अब बात करे टीवी इंडस्ट्री की तो सीनियर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के टेलीविज़न सीरीज़ ‘अनुपमा’ ने इवेंट में टेलीविज़न सीरीज़ ऑफ़ द ईयर का अवार्ड से सम्मान किया है।
हालाँकि, बात करे और भी अवार्ड्स कि तो दिग्गज अभिनेत्री रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया है और अवार्ड सेरेमनी में दिग्गज अभिनेत्री ने एक बेहद खूबसूरत सुनहरी साड़ी पहनी थी और साथ ही उन्हें एक्ट्रेस आलिया के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इतना ही नहीं आलिया और रेखा एक-दूसरे को गले लगाती हुई भी दिखाई दी थी जब दोनों ने कई फोटोज भी खिंचवाई।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण