इन एक्ट्रेस ने दी एक्टर को भी मात, किया फीमेल को-स्टार के साथ लिपलॉक
ओटीटी पर बोल्ड सीन्स का तड़का दिखाया जाता है। देखा जाए तो आम तोर पर जनता को एक्टर और एक्ट्रेस का बोल्ड सीन देखने को मिल जाते है।

बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा ओटीटी (OTT) पर बोल्ड सीन्स का तड़का दिखाया जाता है। देखा जाए तो आम तोर पर जनता को एक्टर और एक्ट्रेस का बोल्ड सीन देखने को मिल जाते है।
लेकिन ऐसी भी कई एक्ट्रेस है जिन्होनें अपने एक्टर के साथ नहीं बल्कि दूसरी एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त किसिंग सीन दिया है। उनमें से कुछ है:
शैफाली शाह और कीर्ति कुलहाड़ी
‘ह्यूमन’ वेब सीरीज में शैफाली शाह (Shefali Shah) और कीर्ति कुलहाड़ी (Kirti Kulhari) ने एक जबरदस्च किसिंग सीन दिया है। ऐसें में इन दोनों के किसिंग सीन ने खूब सुर्खिया बटोरी है।
निया शर्मा
शैफाली और कीर्ति कुलहाड़ी से पहले निया शर्मा (Nia Sharma) एक बोल्ड किसिंग ‘ट्विस्टेड‘ नाम की वेब सीरीज में दिया था।
सनी लियोनी
मशहूर सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी एक बोल्ड किसिंग सीन अपनी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ में दिया था। जिसके बाद उस सीन ने खूब सुर्खिया भी बटोरी थी।
काल्कि कोचलिन
देखा जाए तो इस मामलें में काल्कि (Kalki Koechlin) भी किसी से पीछे नही है। एक्ट्रेस ने ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ में ऐसा हॉट लिपलॉक सीन दिया था। जो की करीब 12 सेकेंड का था।
ईशा देओल और अमृता राव
ईशा देओल (Esha Deol) ने ‘गर्लफ्रेंड’ फिल्म में अमृता राव (Amrita Rao) संग काफी हॉट सीन दिए थे। फिल्म तो बेशक चली नहीं लेकिन दोनों के बीच फिल्माए गए सेंसुअस सीन काफी चर्चा में रहे थे।
ये भी पढ़े: Urfi Javed ने शेयर की अपनी ब्रालेस तस्वीरें, देखें